
नोएडा,
“नोएडा के सेक्टर-55 में स्थित ओल्ड ऐज होम में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम नाम की संस्था में बुजुर्गों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था, उसे देखकर छापा मारने गई टीम भी हैरान रह गई. राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने 40 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया और आश्रम को सील कर दिया गया है.”
यह मामला नोएडा के सेक्टर 55 स्थित आनन्द निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का है. यहां राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. ओल्ड एज होम से चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. छापेमारी के दौरान जब टीम अंदर पहुंची तो एक बुजुर्ग महिला को कपड़े से बांधकर कमरे में बंद किया गया था.
वहीं पुरुषों को तहखाने जैसे अंधेरे कमरों में ताले लगाकर रखा गया था. कई लोगों के पास ढंग के कपड़े भी नहीं थे. छापेमारी के दौरान बुजुर्ग महिलाएं बेहद दयनीय स्थिति में मिलीं.

Senior Reporter